Flight Schedule : कुशीनगर एयरपोर्ट फ्लाइट शेड्यूल
नमस्कार, आप यहां कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से Flight Schedule के बारे में जानेगे।
सूचना : कुशीनगर एयरपोर्ट से अभी कोई उड़ान सेवा नहीं है। नजदीकी एयरपोर्ट गोरखपुर है। कृप्या वहां से सर्च करें।
Flights from Kushinagar – Direct Flights ( Same Aircraft )
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 29.10.2023 से 30.03.2024 तक दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली Spice jet 2987/88 विमान संचालन का नया कार्यक्रम संलग्न है। विमान संचालन सप्ताह में सभी सात दिन होगा।
सभी सम्मानित यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।@AAI_Official @aaiRedNR @flyspicejet pic.twitter.com/mz0adCOG4O— Kushinagar International Airport 🇮🇳 (@aaikushiairport) October 29, 2023
वही कोलकाता और मुंबई के लिये उड़ान सेवा फ़िलहाल अभी बंद है। वही अभी केवल वाया दिल्ली द्वारा विदेश या देश के अलग हिस्से में यात्रा कर पायेगे।
kushinagar flight time table, kushinagar airport flight details, kushinagar airport flight schedule, kushinagar airport international flight schedule, kushinagar flight status, Latest News,
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एक नई उम्मीद की किरण सामने आई है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India – AAI) ने 13 AAI संचालित इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के लिए एक प्रोत्साहन योजना (Incentive Scheme) की घोषणा की है, जिसमें कुशीनगर भी शामिल है।
इस योजना का मकसद नए इंटरनेशनल रूट्स शुरू करने वाली एयरलाइंस को आर्थिक सहायता देना है, ताकि वैश्विक संपर्क बढ़े और टूरिज्म को प्रोत्साहन मिले।