कुशीनगर एयरपोर्ट : 21 सितंबर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ अपने आवास से इन्वेस्ट यूपी कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उद्योग संगठनों ,फिक्की ,सीआईआई ,एसोचैम ,आई आई ए सहित के प्रमुखों से वार्ता किया उस दौरान अपने सरकार द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट व प्रदेश में 25 हवाई पट्टी के बारे में बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा की जेवर में बनने वाले प्रदेश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट की निर्माण प्रक्रिया गौतमबुद्ध नगर में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। कुशीनगर में भी एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की कार्रवाई अंतिम चरण में है।
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी की दृष्टि से प्रदेश में आगरा, हिंडन, कानपुर, बरेली समेत हमने 25 घरेलू हवाई अड्डों को विकसित करने की कार्रवाई को भी तेजी के साथ आगे बढ़ाया है।