पोरबंदर से कुशीनगर एयरपोर्ट पहुँचा एटीसी टावर, चार क्रेनों की मदद से उतारा गया

कुशीनगर एयरपोर्ट : विमानों की संचालन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले संसाधन एटीसी टावर(एयर ट्रैफिक कंट्रोल) शनिवार को गुजरात के पोरबंदर से कुशीनगर एयरपोर्ट पहुँचा।

जिसे चार बड़े क्रेनों की मदद से सुरक्षित उतारा कर चिन्हित स्थान पर पहुँचाया गया।वही कुशीनगर एयरपोर्ट पर बन रहे एटीसी टावर आखिरी चरण में है।

कार्य पूरा होने तथा कार्य करा रही संस्था द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपने के बाद, यहाँ टावर लगाने का काम शुरू हो जायेगा।

साथ ही शनिवार को एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की 03 गाड़िया स्टाफ़ के साथ आ चुकी है।यानी कि सरकार की मंशा के अनुसार 02 माह में एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की प्रक्रिया तेज है।