भारत-श्रीलंका के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन में कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर बड़ी ख़बर

कुशीनगर एयरपोर्ट : शनिवार को भारत और श्रीलंका के शीर्ष नेताओं व अधिकारियों की वर्चुअल शिखर वार्ता हुई।

इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बीच दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते को और मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई 

वही इस शिखर वार्ता के दौरान दोनों देशों में इस पर भी सहमति बनी कि

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान शुरू होने पर भारत की ओर से श्रीलंका के बौद्ध तीर्थयात्रियों को इस बौद्ध स्थल की यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

भारत-श्रीलंका वर्चुअल समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोनों देशों के बीच बौद्ध धर्म के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए 15 मिलियन यूएस डॉलर की सहायता की घोषणा की है।

बैठक के दौरान भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर,एनएसए अजीत डोभाल,विदेश सचिव,पीएमओ के अधिकारी और विदेश मंत्रालय के अफसरों व कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले शामिल थे।