कुशीनगर रेलवे स्टेशन कोड: Kushinagar Railway Station Code
नमस्कार, हम यहां इंटरनेट पर कुशीनगर रेलवे स्टेशन व कोड के बारे में जानेंगे।
जैसा कि आप जानते होंगे कुशीनगर में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है। जो NH 28 मार्ग पर है।यहां हर साल हजारों देशी व विदेशी पर्यटक और भगवान बुद्ध में आस्था रखने वाले लोग दर्शन को आते है।
इसी महत्व को देखते हुये कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना और शुरुआत हुआ।
जबकि यह पर्यटन स्थल अभी भी रेलवे नही जुड़ा है।इसको रेल मार्ग से जोड़ने को लेकर कई बार ख़बर तो आयी लेकिन हकीकत में कार्य शुरू नही हो पाया।
अगर आप रेल मार्ग से कुशीनगर आना चाहते है तो आप कुशीनगर से 50 किलोमीटर गोरखपुर (GKP) रेलवे स्टेशन या 20 किलोमीटर की दूरी पडरौना (POU) रेलवे स्टेशन आना होगा।
तथा यहाँ से आप ऑटो,बस या रिजर्व गाड़ी से कुशीनगर जा सकते है।