Kushinagar International Airport: हेल्लो नमस्ते, आप यहां नव निर्मित एवं जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने देश के 21 इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बारे में जानेंगे।
Kushinagar International Airport का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 अक्टूबर 2021 को होने जा रहा है।
अब आप जानना चाह रहे होंगे कि यह कुशीनगर कहां है ?
कुशीनगर जनपद यूपी के पूर्वांचल व गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आता है।
कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट NH 28 कसया(Kasya) में स्थित है।यहाँ से गोरखपुर की दूरी लगभग 55 किमी की है।
यह जिला बिहार राज्य के कई जिलों के सीमा से जुड़ा है।जैसे गोपालगंज व पश्चिम चौपारण है।
यूपी कुशीनगर के पड़ोसी जनपद देवरिया, महराजगंज, व गोरखपुर है।
जनपद के हिस्से 02 लोकसभा क्षेत्र में आते है।पहला कुशीनगर लोकसभा और दूसरा देवरिया लोक सभा दोनों जगह बीजेपी के ही सांसद है।
कुशीनगर जनपद में कुल 07 विधानसभा सीट है।जिन पर 05 बीजेपी व 02 अन्य है।
Kushinagar Airport Route:
कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट NH 28 कसया(Kasya) में स्थित है।यहाँ से गोरखपुर की दूरी लगभग 55 किमी की है।