कुशीनगर एयरपोर्ट को मिला डीजीसीए से उड़ान शुरू करने का लाइसेंस

कुशीनगर एयरपोर्ट  : मंगलवार 23 फरवरी को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान के लिये आवश्यक डीजीसीए से मिलने वाला महत्वपूर्ण लाइसेंस मिल गया।

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के डायरेक्टर ए.के.द्विवेदी को डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिल्ली के डीजीसीए कार्यालय में लाइसेंस दिया गया।

इसी के साथ अभी कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का 87वा तथा प्रदेश का तीसरा एयरपोर्ट बन चुका है।जिसे डीजीसीए द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है।

अब उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च महीने के आखिर तक कुशीनगर एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही शुरू होगी।