एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू

कुशीनगर : मंगलवार को कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया।

इस दौरान जिला प्रशासन के साथ-साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी व कुशीनगर एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी एके द्विवेदी मौजूद रहे।

नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिये केंद्र सरकार ने 26 करोड़ रूपये जारी किये है।

तथा इसका निर्माण काम का टेंडर मुम्बई की वेस्टर्न आउटडोर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला है।

अभी नई टर्मिनल बिल्डिंग के काम पूरा होने तक वैकल्पिक व्यस्था के तहत पुराने टर्मिनल बिल्डिंग का रेनोवेट का भी तेजी से चल रहा जो आख़री चरण में है। जिससे कि जल्द से जल्द उड़ान शुरू किया जा सके।

कब से होगी उड़ान – कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान कब से शुरू होगी इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नही हुई है।

लेकिन मीडिया जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत कर काम पूरा होने के समय और सरकार के निगरानी को देखते हुये उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर तक जरूर उड़ान से संबंधित खुशखबरी मिल सकती है।