कुशीनगर एयरपोर्ट टर्मिनल: Kushinagar Airport Terminal
नमस्कार, हम यहां कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल के बारे में जानेंगे।
जैसे : टर्मिनल की क्षमता एवं क्षेत्रफल सहित रनवे की लंबाई व चौड़ाई, व पार्किंग के बारे में
- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का 29वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
- कुशीनगर एयरपोर्ट 589 एकड़ में बना हुआ है।
- रनवे की बात करे तो इसकी लंबाई 3200 मीटर तथा इसकी चौड़ाई 45 मीटर है।जो प्रदेश का सबसे लम्बा रनवे है।
- एयरपोर्ट के विमान पार्किंग में A-321 जैसे विमान आ सकते है।
- वही टर्मिनल बिल्डिंग 3600 स्क्वायर(sqm) मीटर में बना है।
- जिसमें 300 पीक ऑवर यात्रियों को संभालने की क्षमता है।