केबीके इंटरनेशनल एयरपोर्ट | KBK International Airport

नमस्कार, हम यहां KBK एयरपोर्ट के बारे में जानेंगे जो 20 अक्टूबर को एक नये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में देश को 29वां और यूपी को तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में मिला।यह यूपी का सबसे बड़ा रनवे वाला एयरपोर्ट है।

KBK क्या है ? :

KBK, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कोड है।जिसके माध्यम से आप इस एयरपोर्ट से, हवाई टिकट बुकिंग कर सकेंगे।

कुशीनगर एयरपोर्ट को शार्ट में कहे एक कोड के रूप KBK एक पहचान है।

जो इंटरनेशनल रूप एक यूनिक कोड होता है।यानी कि हर एक संचालित एयरपोर्ट का एक यूनिक कोड होता है।

जिसे International Air Transport Association (IATA) द्वारा जारी होता है।

KBK एयरपोर्ट का नाम(KBK Airport Name) :

केबीके(KBK) एयरपोर्ट का नाम कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।जो यूपी के पूर्वांचल एवं गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आता है गोरखपुर से से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर एनएच 28 मार्ग पर कसया कुशीनगर में स्थित है।