गोरखपुर एयरपोर्ट कोड: Gorakhapur Airport Code
नमस्कार हम यहाँ गोरखपुर एयरपोर्ट कोड के बारे में जानेंगे।साथ ही नजदीकी एयरपोर्ट के बारे में जानेगे।
गोरखपुर का एयरपोर्ट कोड GOP है।लेकिन बहुत से लोग कोड की सही जानकारी नही होने पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन का कोड GKP दर्ज कर सर्च करते है।
साथ ही यह भी जान ले कि गोरखपुर एयरपोर्ट से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शुरू है। तथा 26 नवंबर 2021 से फ्लाइट शुरू है।जिसके लिये टिकट बुकिंग जारी है।
जिसका एयरपोर्ट कोड KBK(Kushinagar) है।