नमस्कार हम यहां कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नरकटियागंज(बिहार) की दुरी के बारे में जानेंगे।
आपके जानकारी के लिये बताते चले Kushinagar जो यूपी के गोरखपुर मंडल के अंतर्गत आता है तथा गोरखपुर से कुशीनगर एयरपोर्ट की दुरी लगभग 55 किलोमीटर की है।
वही कुशीनगर एयरपोर्ट से नरकटियागंज(बिहार) की दुरी गूगल मैप के अनुसार 89.9 किलोमीटर है तथा यहाँ से कार द्वारा यह दुरी 02 : 35 दो घण्टे पैतीस मिनट में तय कर सकते है।